दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
दीप से जिसकी दोस्ती होगी,
उसके ही दिल में रौशनी होगी.
"ख़त्म कर देंगे अँधेरे को" सोचने की जगह,
उसके घर में ही उसे देनी पटखनी होगी.
झोपडी तेरे दम पे रोशन कर,
छाती तेरी तभी तनी होगी.
दीप जितना जलाओगे ईश्वर,
धरती भी उतनी ही धनी होगी.
No comments:
Post a Comment