४.कलमों के धनी प्ले बेक सिंगर PBS यानी-पी.बी.श्रीनिवासन जी
श्री पी बी श्रीनिवासन ने अपने नाम का संक्षिप्तीकरण करते हुए मुझसे पहली ही मुलाकात में कहा था-P B S यानि PLAY BACK SINGER.सच है वे आज के दौर के वरिष्ठ गायक हैं जिन्होंने तमिल,तेलुगु,कन्नडा,मलयालम और हिंदी में एक से एक मधुर फिल्मी गीत लोकप्रिय अभिनेताओं के लिए गाया-M G R,शिवाजी गणेशन........ हिंदी में उनका गीत "सोजा राज कुमारी सो जा" काफी लोकप्रिय है.उनकी जेब में कमसेकम ८-१० कलम हमेशा रहते हैं.और डायरी तथा पुस्तकों का वजन भी वे सम्हाले फिरते हैं.बीते दिनों में उनका अड्डा वूद्लंद ड्रिवे हुआ करता था.उनका शगल है अच्छी गजलें लिखना और जिनको वो चाहते हैं उनके नाम के एक एक अक्षर से शुरू होने वाली पंक्तिओं की कविता लिखना देश में वे अपने ढंग के अलग कवि भी हैं.मेरा ये सौभाग्य है की उन्होंने मेरे नाम पर भी कविता लिखी.कई बार उनका फ़ोन भी आता है कभी किसी शब्द के सन्दर्भ में तो कभी हाल-चाल जानने के लिए.उन्होंने ईश्वर करुण के लोकप्रिय गीत पुस्तक का लोकार्पण भी किया.मेरी हिंदी सेवा के लिए उनके द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित होने का सौभाग्य भी मुझे मिला है.
ईश्वर करुण,
चेन्नई.

No comments:
Post a Comment