कागज़ का प्रथम अंक अक्टूबर १९८९ में प्रकाशित किया गया था.इसका प्रवेशांक दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार एसोसिएशन राजेंद्र भवन में बड़ी संख्या में उपस्थित हिंदी जानने वालों के बीच किया गया था.इस अवसर पर तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जी ने प्रथम प्रति प्राप्त की थी.चौधरी जी उस समय बिहार से प्रकाशित लोकप्रिय राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक INDIAN NATION के दक्षिण क्षेत्र के पदाधिकारी थे और बहुत अच्छे लेखक थे.उन्हीके नेतृत्व में बिहार एसोसिएशन परवान चढ़ा.वे जयप्रकाश नारायण और रामनाथ गोयनका के बहुत नज़दीक थे और चेन्नई में बिहार के बौद्धिक जगत के सच्चे प्रतिनिधि थे.कागज़ के संपादक ईश्वर करुण चेन्नई आए तो उनका पता ले के आए थे और उनसे उनके राजा अन्नामलाई पुरम आवास पर मिले थे.तब से चौधरी जी ने पुत्र समान स्नेह दिया.उन्होंने बिहार एसोसिएशन का सदस्य बनाया और बिहार एसोसिएशन के दुर्गा पूजा की स्मारिका का सह संपादक भी बनाया.चौधरी जी के निधन के बाद बिहार एसोसिएशन की दुर्गा पूजा स्मारिका का संपादन ईश्वर करुण ने लम्बे समय तक किया.
No comments:
Post a Comment