५.बीते ज़माने के तमिल फिल्म स्टार-टी.राजेन्दर
तब मैं चेन्नई में नया नया आया ही था.१९८७ का सितम्बर महिना था.मेरी पहली दोस्ती कन्नड़ भाषी हिंदी जानने वाले संगीतकार डी.रामकृष्णा से हुई.उनका तमिल फिल्म इन्डस्ट्री के कई नामी गिरामी लोगों से परिचय था.वह मुझे भैया कहता है आज भी मेरा मित्र है.एक शाम वह मुझे विजया फिल्म स्टूडियो ले गया.मेरे लिए फिल्म स्टूडियो के अन्दर जाना ही बड़ी बात थी.वहां उसने मेरा परिचय टी.राजेन्दर जी से कराया.कद के छोटे लेकिन कद्दावर अभिनेता टी.राजेन्दर उस समय चर्चित फिल्म स्टार थे.उन्होंने काफी गर्मजोशी से हाथ मिलाया.किसी अभिनेता से मिलने का यह मेरा प्रथम अवसर था.मुझे बहुत अच्छा लगा.इसका श्रेय रामकी को जाता है.बाद में कन्नड़ फिल्म इन्डस्ट्री के बैंगलोर स्थानांतरित हो जाने के कारण डी.रामकृष्णा भी बैंगलोर चले गए बाद में मैसूर चले गए.टी.राजेन्दर के अभिनेता पुत्र सिलाम्बरसन के पोस्टर देखता हूँ तो उनके पिता से हुई मुलाकात आखों के आगे तैर जाती है.
ईश्वर करुण,
चेन्नई.
No comments:
Post a Comment