Sunday 20 November 2011

LOG-JINSE MEIN MILA 10

१०.भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित व्यक्तित्व-अश्विनी कुमार चौबे.  श्री अश्विनी कुमार चौबे से मिलकर किसी के भी मन में भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वयं को भी ढालने का जज़्बा एक बारगी पैदा होता है.श्री अश्विनी जी बिहार के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री हैं और आम जनता में जन जागृति फैलाने में सदैव नया प्रयोग करते रहे हैं चाहे वह गाँव की स्वक्षता का प्रश्न हो या फिर आम लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता का.अश्विनी जी से पाहि मुलाकात वर्षों पहले नाथ नगर (भागलपुर) में हुई थी बाद में जब चेन्नई में वे भाजपा के राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेने चेन्नई आए तो परिचय और गहरा हुआ.उस सम्मलेन के दौरान हम लोगों ने एक सम्मान समारोह रखा था जिसमे श्री रविशंकर प्रसाद,श्री नन्द किशोर यादव,श्री अश्विनी जी और श्री.यशोदा नंदन पांडे ने भाग लिया था.तबसे इन सबका स्नेह मुझे मिलता रहा है.अश्विनी जी से ज्यादा ही स्नेह मिला है.उस समय बिहार में नितीश जी के नेत्रित्व में चुनाव होने वाला था.रविशंकर जी ने चेन्नई के हम प्रवासियों को बिहार आकर चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया था.सुशील मोदी जी भी थे.मैंने जब कहा था की चेन्नई के छठ पूजा में आप सभी भाग लें तो अश्विनी जी ने कहा था हमें आप बिहार आकर वोट देकर जिताएं तो हम अवश्य चेन्नई आएँगे.उस चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और नीतीश जी मुख्य मंत्री बने.अश्विनी जी नगर विकास मंत्री बने.फिर दुसरे चुनाव में भी नीतीश जी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आए.तब से लगातार अश्विनी जी से संपर्क होता रहा.इस बार उनका चेन्नई आना कुछ अचानक हुआ हमलोग १८ नवम्बर की शाम को तमिलनाडु गवर्नमेंट गेस्ट हाउस में मिले.इस अवसर पर चेन्नई में युवा उद्यमीओं से उनका परिचय कराया.मेरे साथ श्री लक्ष्मेश्वर मिश्र विनोद (विनोवाजी के शिष्य),श्री रामानुज शर्मा,श्री राजकिशोर,श्री मधु कान्त झा,श्री कलानंद मिश्र,श्री अशोक झा,श्री राजीव सिंह,श्री बैद्यनाथ पाण्डेय,श्री दीपक कुमार झा,श्री दिनेश प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष यु.पी.अस्सोसीएशन) थे.अश्विनी जी के साथ उनके पूरे परिवार से मिलने का अवसर मिला.पूरा परिवार अपनी संस्कृति और सभ्यता के प्रति समर्पित.दुसरे दिन अश्विनी जी को छोड़ने एअरपोर्ट गया विदा लेते समय जिस आत्मीयता से वे गले मिले वह मुझमे एक नई ऊर्जा भर गया.

ईश्वर करुण,
चेन्नई.               

No comments:

Post a Comment